Sunday , December 29 2024

पुलिस और एसएसबी ने दो करोड़ रुपये से अधिक की चरस बरामद की, चार गिरफ्तार..

पुलिस और एसएसबी ने दो करोड़ रुपये से अधिक की चरस बरामद की, चार गिरफ्तार..

बहराइच, 02 सितंबर। पड़ोसी देश नेपाल के सीमा पर जिले के रुपईडीहा से पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाली मूल के चार कथित अन्‍तर्राष्‍ट्रीय नारकोटिक्‍स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात किलोग्राम चरस बरामद की है, जिसकी कीमत 2.10 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने पत्रकारों से बताया कि सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थ की धर पकड़ अभियान के दौरान पुलिस एवं एसएसबी के संयुक्त दल ने रुपईडीहा बस स्टैंड से बृहस्‍पतिवार की रात नेपाली मूल के चार अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स तस्करों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान नेपाल के जिला सुरखेत निवासी रेशम खड़गा, जिला बांके निवासी रिजवान व वसीम तथा जिला जाजरकोट के दल बहादुर शाही के रूप में की गयी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तस्करों के कब्जे से सात किलोग्राम चरस, छः अदद मोबाइल फोन, नेपाली रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक महिन्द्रा स्कॉर्पियो वाहन व एक अपाचे मोटर साइकिल, नेपाली करेंसी व अन्य सामग्री जब्त की गयी है।

उन्‍होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ (चरस) की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ दस लाख रूपये आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि आरोपी तस्करों के खिलाफ संबंधित अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी को विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजा गया है।

सियासी मीयर की रिपोर्ट