Thursday , December 26 2024

पुनरुद्धार के लिए पांच नवंबर से एक महीने तक बंद रहेगा गोवा का बैसिलिका ऑफ बोम जीजस..

पुनरुद्धार के लिए पांच नवंबर से एक महीने तक बंद रहेगा गोवा का बैसिलिका ऑफ बोम जीजस..

पणजी, 04 सितंबर। ओल्ड गोवा स्थित बैसिलिका ऑफ बोम जीजस को पांच नवंबर से एक महीने के लिए पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा जाएगा, क्योंकि इस दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) चर्च के पुनरुद्धार का काम करेगा। चर्च के एक पादरी ने यह जानकारी दी।

पणजी से नौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित और चार सौ साल से भी ज्यादा पुराने बैसिलिका ऑफ बोम जीजस चर्च में सेंट फ्रांसिस जेवियर का पार्थिव शरीर रखा हुआ है। 1605 में तत्कालीन आर्कबिशप ने इस चर्चा का निर्माण करवाया था। संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने बैसिलिका ऑफ बोम जीजस को विश्व धरोहर इमारत का दर्जा दिया है। चर्च के कुछ हिस्से लकड़ी से बने हैं।

चर्च के रेक्टर फादर पैट्रिशियो फर्नांडीज ने शनिवार शाम को संवाददाताओं से कहा कि एएसआई पांच नवंबर से इसके पुनरुद्धार का कार्य शुरू करेगा और यह कम से कम एक महीना चलेगा। उन्होंने कहा, “मैं चर्च के कुछ हिस्सों के पुनरुद्धार की जरूरत पर लगातार बल देता आया हूं, विशेष रूप से लकड़ी की संरचना पर, जिसे दीमक खा गए हैं।”

फादर फर्नांडीज के मुताबिक, चर्च के सामने का क्षेत्र बारिश के दौरान जलमग्न हो जाता है। उन्होंने बताया कि पुनरुद्धार के दौरान चर्च में पर्यटकों और श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध होगा। फादर फर्नांडीज ने कहा, “जो लोग सामूहिक प्रार्थना में भाग लेना चाहते हैं, वे यूट्यूब या हमारे ऐप के जरिये ऑनलाइन माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।“

सियासी मियार की रिपोर्ट