नीलामी: प्रधानमंत्री मोदी के एनसीसी पूर्व कैडेट कार्ड, राम मंदिर प्रतिकृतियों की काफी मांग..
नई दिल्ली, 18 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किए गए उपहारों की ऑनलाइन नीलामी में मोदी को दिया गया राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के पूर्व कैडेट का कार्ड, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की कई प्रतिकृतियां और चेन्नई में हाल में आयोजित शतरंज ओलंपियाड के शुभंकर की प्रतिमा की बेहद मांग है। मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमूर्ति और राष्ट्रमंडल खेलों के विजेताओं द्वारा मोदी को भेंट किए गए उपहारों सहित तकरीबन 1,200 से ज्यादा उपहारों की ऑनलाइन नीलामी शनिवार को आरंभ हो गयी और यह काम दो अक्टूबर तक चलेगा।
नीलामी वेब पोर्टल के जरिए की जा रही है। वेब पोर्टल पर एक श्रेणी है, जिसमें ‘मोस्ट पार्टिसिपेटेड ऑक्शन’ (नीलामी के लिए सर्वाधिक मांग वाली वस्तुएं) वस्तुओं को रखा गया है। इस मद की सामग्रियों में एनसीसी द्वारा पूर्व कैडेट होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया कार्ड शामिल है, जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर भी है। इस कार्ड के लिए रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक 20 से अधिक बोलियां लग चुकी थीं। नीलामी की प्रक्रिया मोदी के जन्मदिन पर शनिवार पूर्वाह्न 10 बजे शुरू हुई थी।
इस श्रेणी में अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के विभिन्न आकार एवं वजन के कई प्रतिरूप शामिल हैं। इनमें से एक प्रतिकृति प्रधानमंत्री को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेंट की थी। इसमें राम मंदिर का लकड़ी का एक छोटा प्रतिरूप है, जिसके चारों ओर शीशा लगा है। राम मंदिर भगवान राम की जन्मभूमि पर बनाया जा रहा है। छह किलोग्राम वजनी इस प्रतिकृति का आधार मूल्य 10,800 रुपए है।
नीलामी वेबसाइट के अनुसार, इस श्रेणी में राम मंदिर की ढाई किलोग्राम, 3.2 किलोग्राम और 1.75 किलोग्राम की प्रतिकृतियां भी शामिल है। इसके अलावा इस श्रेणी में धातु का बना एक शंख, भगवान गणेश की प्रतिमा, एक त्रिशूल और तिरुपति बालाजी महाराज की लकड़ी की बनी प्रतिमा की प्रतिकृतियां भी शामिल हैं। शंख के लिए रविवार पूर्वाह्न 11 बजे तक 30 से अधिक बोलियां लग चुकी थीं। चेन्नई में 2022 में हुए शतरंज ओलंपियाड के शुभंकर और आधिकारिक लोगो का प्रतिनिधित्व करने वाली एक प्रतिमा की भी नीलामी में काफी मांग है। एक गदा, एक अलंकृत तलवार, अशोक स्तंभ की एक धातु की मूर्ति और नटराज की एक मूर्ति भी उन वस्तुओं में शामिल है, जिनकी सर्वाधिक मांग है।
सियासी मियार की रिपोर्ट