झारखंड के चाईबासा में 23 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद, दो लोग गिरफ्तार..
चाईबासा (झारखंड), 28 सितंबर। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के बस स्टैंड चौक पर मंगलवार को पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 23 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद किया है।
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने बताया कि इस संबंध में मादक पदार्थ निषेध से संबंधित एनडीपीएस अधिनियम की धारा 22बी के तहत सदर थाना में मामला दर्ज किया गया और दोनों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एसपी ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध मादक पदार्थ लेकर जमशेदपुर से राजनगर के रास्ते एक मोटरसाइकिल से चाईबासा आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर त्वरित कारवाई करते हुए मोटरसाइकिल सवार आरोपियों मनीष कुमार खिरवाल एवं संजीव कुमार सिन्हा को धर दबोचा और उनके पास से 23 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद किया।
सियासी मियार की रिपोर्ट