Friday , January 3 2025

कानपुर : ट्रक लोडर की टक्कर में एक ही परिवार के 05 लोग मरे, 10 घायल..

कानपुर : ट्रक लोडर की टक्कर में एक ही परिवार के 05 लोग मरे, 10 घायल..

कानपुर, 02 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे के बाद रविवार को सुबह दूसरा सड़क हादसा हो गया, जिसमें ट्रक और लोडर की जबरदस्त टक्कर में एक ही परिवार के 05 लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि सुबह चकेरी थाना क्षेत्र के अहिरवा फ्लाई ओवर पर एक लोडर (छोटा हाथी) को तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हताहत हुए लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से कानपुर के हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने 05 को मृत घोषित कर दिया।
मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताये गये हैं। पुलिस ने मृतकों की पहचान कानपुर निवासी सुनील पासवान, उनकी मां रामा देवी (60 साल), बहन गुड़िया(40 साल), साली कसक (17 साल) और लोडर चालक सूरज (20 साल) के रुप में होने की पुष्टि की है।
घायलों में मृतक सुनील पासवान का बेटा प्रिंस, बेटी त्रिशा, पत्नी रेनू, भांजा प्रथम, सास रानी, साला आकाश, मौसी रीता, रेखा, प्रिया और कुटपुट शामिल हैं। इनका उपचार हैलट अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोडर में सवार होकर स्थानीय ग्रामीण विंध्याचल मुंडन कराने जा रहे थे। गौरतलब है कि शनिवार को रात में कानपुर नगर में ट्रैक्टर ट्राली हादसे में 26 लोगों की मौत हुयी थी। ये लोग भी मुंडन संस्कार के लिये फतेहपुर जिले में एक देवी मंदिर जा रहे थे।
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को इस घटना के घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।