Sunday , December 29 2024

केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को जन्मदिन की बधाई दी, कहा: सच्चाई की डगर आसान नहीं..

केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को जन्मदिन की बधाई दी, कहा: सच्चाई की डगर आसान नहीं..

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को जन्मदिन की बधाई दी और उनसे कहा कि ‘‘सच्चाई की डगर आसान नहीं होती’’।

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज सत्येंद्र का जन्मदिन है। चार महीने से फ़र्ज़ी केस में जेल में है।’’

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनयम के तहत 2017 में आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ दर्ज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक प्राथमिकी के आधार पर जैन एवं अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘उसने (जैन ने) मोहल्ला क्लिनिक दिये, 24 घंटे मुफ्त बिजली दी, सबके लिए अच्छे और मुफ्त इलाज का इंतज़ाम किया। ये लोग जनहित के ये सब काम रोकना चाहते हैं। सच्चाई की डगर आसान नहीं होती सत्येंद्र। जन्मदिन मुबारक।’’

जैन पर उनसे संबद्ध चार कंपनियों के जरिए धन शोधन का आरोप है।

सियासी मीयर की रिपोर्ट