Sunday , January 5 2025

कार दीवार से टकराई: दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल..

कार दीवार से टकराई: दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल..

जयपुर, 16 अक्टूबर। राजस्थान के नागौर जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक कार दीवार से टकरा गई, जिससे कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार रात सुनारी से लाडनूं जा रही एक कार अनियंत्रित होकर बाडे की दीवार से जा टकराई जिससे कार में सवार विरेन्द्र सिंह ऊर्फ नानू (50) और रामधन सिंह (38) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि कार में सवार राजू मेघवाल और प्रेम सिंह घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिये राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव रविवार को परिवार वालों को सौंप दिये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट