हरियाणा के मुख्य सचिव ने सात देशों में भारत के राजदूतों के साथ बैठक की..
चंडीगढ़, । विदेशी निवेश आकर्षित करने और विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग की संभावनाएं तलाशने के लक्ष्य से हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने मंगलवार को यहां सात देशों में भारत के राजदूतों से मुलाकात की।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कौशल ने राजदूतों को हरियाणा की निवेश हितैषी नीतियों, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, कौशल विकास और अन्य सुविधाओं आदि की जानकारी दी।
इस बैठक में लीबिया में भारत के राजदूत प्रदीप कुमार यादव, कांगो में राजदूत राम करन वर्मा, चीन में भारत के राजदूत प्रदीप कुमार रावत, इटली में राजदूत नीना मल्होत्रा, परागुए में राजदूत योगेश्वर सांगवान, डेनमार्क में भारत की राजदूत पूजा कपूर, जाम्बिया में भारत के उच्चायुक्त अशोक कुमार शामिल थे।
बैठक में राजदूतों ने हरियाणा सरकार की निवेश हितैषी नीतियों और उसके द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ की।
उन्होंने गुरुग्राम और नूंह जिले के सोमवार को हुए अपने दौरे के अनुभव साझा किये और राज्य सरकार की नीतियों/योजनाओं को लागू करने के लिहाज से कुछ सुझाव दिए।
बयान के अनुसार, कौशल ने राजदूतों को बताया कि हरियाणा के पास देश की जमीन का महज 1.34 प्रतिशत हिस्सा है जबकि 2.09 फीसदी आबादी राज्य में रहती है। उन्होंने बताया कि राज्य देश की जीडीपी में चार फीसदी का योगदान देता है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट