गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में मंथन जारी..
नई दिल्ली, । कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की मतगणना के बीच ही बुधवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन शुरु हो गया है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रुप देने से पहले उनके दावों की छानबीन की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की यह बैठक तीन दिनों तक चलेगी। 15 गुरुद्वारा रकाबगंज स्थित कांग्रेस वॉर रूम में हो रही इस बैठक में दावेदारों के आवेदन पत्रों की पड़ताल के बात उनके नाम तय किए जाएंगे। उसके बाद कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में चर्चा के बाद उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटें हैं। केंद्रीय निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा।
सियासी मीयार की रिपोर्ट