पार्टी के चुनाव प्राधिकरण पर कभी संदेह नहीं किया : थरूर..
नई दिल्ली, । कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि उन्होंने इस चुनाव में पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की भूमिका पर कभी संदेह नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम की ओर से प्राधिकरण को लिखे गए पत्र का लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है। थरूर ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे की जीत कांग्रेस की जीत है। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत आभारी हूं कि इतने लोगों ने मुझे वोट दिया। मुझे हर प्रदेश से समर्थन मिला है।’ कांग्रेस कार्य समिति के चुनाव से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि खरगे पार्टी संविधान के संबंधित प्रावधान को लागू करेंगे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट