ठाणे में घर में लगी आग को बुझाने की कोशिश में व्यक्ति घायल..
ठाणे, 27 अक्टूबर। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 53 वर्षीय एक व्यक्ति अपने घर में बिजली के स्विच बोर्ड में लगी आग को बुझाने के प्रयास में झुलस गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि कलवा इलाके में एक इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित घर में बिजली के स्विच बोर्ड में बुधवार रात करीब 11 बजे आग लग गई।
सावंत के मुताबिक, हादसे के समय घर में तीन लोग थे। उन्होंने बताया कि जब घर के मालिक ने आग बुझाने का प्रयास किया तो वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सावंत के अनुसार, हादसे की सूचना देने पर स्थानीय दमकल कर्मी और आरडीएमसी के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
सियासी मियार की रिपोर्ट