Friday , December 27 2024

हैती में पुलिस की गोलीबारी में पत्रकार की मौत…

हैती में पुलिस की गोलीबारी में पत्रकार की मौत…

पोर्ट-ऑ-प्रिंस, 31 अक्टूबर। हैती में पुलिस ने एक प्रदर्शन को कवर करते वक्त हिरासत में लिए गए अपने सहकर्मी की रिहाई की मांग कर रहे पत्रकारों पर गोलियां चलायी, जिसमें रविवार को एक पत्रकार की मौत हो गयी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने यह जानकारी दी है।

घटनास्थल पर मौजूद संवाददाताओं ने मृतक पत्रकार की शिनाख्त रोमेलो विलसेंट के रूप में की और बताया कि वह एक ऑनलाइन समाचार साइट के लिए काम करता था।

एएफपी के लिए काम करने वाले एक स्वतंत्र फोटोग्राफर ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उसने पुलिस को गोली चलाते तथा विलसेंट को गोली लगते हुए देखा।

हैती की राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता गैरी डेस्रोसियर्स ने विलसेंट की गोली लगने से मौत होने की पुष्टि की लेकिन उन्होंने और कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

विलसेंट की मौत के बाद पत्रकार और अन्य नागरिक पुलिस थाने के आसपास एकत्रित हो गए और पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।

घटनास्थल पर मौजूद संवाददाताओं ने बताया कि जिस पत्रकार को हिरासत में लिया गया वह रोबेस्ट डिमांशे हैं जो स्थानीय रेडियो टेली जेनिथ के लिए काम करते हैं और उन्हें तब हिरासत में लिया गया जब वह एक प्रदर्शन को कवर कर रहे थे।

स्थानीय पत्रकार संघ ‘ऑनलाइन मीडिया कलेक्टिव’ ने डिमांशे की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि उनके साथ ‘‘किसी खतरनाक अपराधी’’ की तरह बर्ताव किया जा रहा है।

सियासी मियार की रिपोर्ट