तीन साल के अंतराल के बाद फिर से खुला बगदाद अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला.
बगदाद, 02 नवंबर । इराक ने कोविड-19 महामारी के कारण तीन साल के अंतराल के बाद राजधानी बगदाद में 46वें बगदाद अंतर्राष्ट्रीय मेले की शुरुआत की है।
मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, इराक के व्यापार मंत्री अथीर दाउद अल-घुरैरी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसमें 13 देशों की 363 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया।
अल-घुरैरी ने उद्घाटन समारोह में कहा, देशों और कंपनियों की भागीदारी आर्थिक मंचों को आकर्षित करने और वैज्ञानिक और तकनीकी विकास की दुनिया में जो हो रहा है, उसके साथ बातचीत करने की इराक की क्षमता की पुष्टि करती है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इराकी मेलों के लिए मंत्रालय की स्टेट कंपनी के प्रमुख जैनब नासिर ने एक अलग बयान में कहा कि यह प्रदर्शनी 10 दिनों तक चलेगी, जिसमें कहा गया है कि इसका उद्देश्य इराक में आर्थिक और सुरक्षा विकास की एक सच्ची तस्वीर पेश करना है।
उन्होंने कहा, प्रदर्शनी में इराक की प्रमुख आर्थिक गतिविधियों में सफल होने की क्षमता भी दिखाई देती है जो देश को प्रमुख आर्थिक परियोजनाओं के साथ अरब और अंतर्राष्ट्रीय निवेश को आकर्षित करने का अवसर देती है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट