Thursday , December 26 2024

ग्लोबल मार्केट में लगातार दूसरे दिन गिरावट, एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख..

ग्लोबल मार्केट में लगातार दूसरे दिन गिरावट, एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख..

नई दिल्ली, 04 नवंबर। अमेरिकी केंद्रीय बैंक यूएस फेडरल रिजर्व (यूएस फेड) द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण आज लगातार दूसरे दिन ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी के बाद पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए। वहीं एशियाई बाजारों से भी मिला-जुला रुझान मिल रहा है।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डाओ जोंस 147 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स में भी 40 अंक की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा नैस्डेक भी 182 अंक टूटकर बंद हुआ। पिछले 2 दिन के दौरान हुए कारोबार में नैस्डेक में अभी तक 5.02 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है।

जानकारों के मुताबिक अमेरिकी बाजार के सेंटिमेंट्स पर एप्पल और ट्विटर से आई निगेटिव खबरों ने भी असर डाला है। एप्पल ने नई नौकरियां देने पर रोक लगाने का ऐलान किया है, वहीं ट्विटर ने कर्मचारियों की संख्या में 50 प्रतिशत तक की कटौती करने का ऐलान किया है। आज ही अमेरिका में अक्टूबर महीने के रोजगार के आंकड़े आने वाले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये आंकड़े सकारात्मक होंगे और इनसे अमेरिकी बाजार को सपोर्ट मिल सकेगा।

एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी आज 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,080.50 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं निक्केई इंडेक्स भी 1.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,159.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,980.94 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स 0.63 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,122.01 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है, जबकि हैंग सेंग इंडेक्स 6.71 अंक की जोरदार उछाल के साथ 16,368.31 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस सूचकांक में अभी तक 1,028.82 अंक की उछाल आ चुकी है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 2.48 प्रतिशत की उछाल के साथ 3,072.11 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ 13,015.62 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,339.48 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,634.49 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट