Sunday , December 29 2024

भदोही में तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक में घुसी, बाइक सवार दो युवकों की मौत..

भदोही में तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक में घुसी, बाइक सवार दो युवकों की मौत..

भदोही, 06 नवंबर । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थाना इलाके में राष्‍ट्रीय राजमार्ग -दो पर तहसील के सामने रविवार की सुबह तेज़ रफ़्तार बाइक पर सवार दो युवक एक खड़े ट्रक में बाइक समेत जा घुसे, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

औराई थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गगन राज सिंह ने बताया कि घटना रविवार की सुबह उस वक़्त हुई जब वाराणसी से एक बाइक पर सवार होकर अमरनाथ मौर्या (19) निवासी लाल गंज, जिला मिर्ज़ापुर और उसका दोस्त बालेश्वर सिंह (18) रैपुरी गांव, जिला भदोही वापस घर लौट रहे थे।

सिंह ने बताया कि तभी तेज़ रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि आस-पास के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला तभी ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया। उन्होंने बताया दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

सियासी मियार की रिपोर्ट