अमेरिका और रूस हथियार नियंत्रण निरीक्षण पर वार्ता बहाल करने के लिए तैयार.
वाशिंगटन, 09 नवंबर । अमेरिका और रूस अपने निलंबित परमाणु हथियार नियंत्रण निरीक्षण को बहाल करने पर जल्द ही वार्ता करेंगे। विदेश विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कोविड-19 महामारी और यूक्रेन पर रूस के युद्ध के कारण इन निरीक्षणों पर रोक लगा दी गयी थी।
विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि ‘न्यू स्टार्ट’ संधि की शर्तों के तहत निरीक्षणों पर बातचीत ‘‘निकट भविष्य’’ में होगी और इसमें यूक्रेन में युद्ध पर कोई बातचीत नहीं होगी।
उन्होंने वार्ता की तारीख या स्थान के बारे में नहीं बताया लेकिन अन्य अधिकारियों ने संकेत दिया कि वार्ता इस साल के अंत में मिस्र में हो सकती है।
संधि की तथाकथित ‘‘द्विपक्षीय परामर्शक आयोग’’ की बैठक एक साल से अधिक समय बाद होगी और इसका उद्देश्य यह दिखाना है कि दोनों देश हथियार नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा मतभेदों के बावजूद बातचीत कर रहे हैं।
प्राइस ने वाशिंगटन में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम दुनियाभर में परिवर्तनकारी शक्ति और कूटनीति तथा संवाद के महत्व में यकीन रखते हैं।’’
अमेरिका और रूस ने मार्च 2020 में कोरोना वायरस फैलने के कारण ‘न्यू स्टार्ट’ संधि के तहत दोनों देशों के सैन्य स्थलों के निरीक्षण पर रोक लगा दी थी। समिति की आखिरी बैठक अक्टूबर 2021 में हुई थी लेकिन तब रूस ने अमेरिका द्वारा यूक्रेन का समर्थन करने के विरोध में अगस्त में संधि के निरीक्षण वाले प्रावधानों को लेकर अपना सहयोग एकतरफा तरीके से वापस ले लिया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट