Wednesday , January 8 2025

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में न्यूनतम तापमान में गिरावट..

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में न्यूनतम तापमान में गिरावट..

श्रीनगर, । जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शनिवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई और द्रास शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शनिवार को अपने पूवार्नुमान में कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा और अगले 24 घंटों तक यही स्थिति बनी रहेगी। श्रीनगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 1.2, पहलगाम में शून्य से 3.7 डिग्री और गुलमर्ग में शून्य से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। इस बीच, कारगिल में शून्य से 6.2 डिग्री नीचे और लेह में शून्य से 8.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। जम्मू में न्यूनतम तापमान 10.2, कटरा में 10.4, बटोटे में 5, बनिहाल में 4.6 और भद्रवाह में 1.6 रहा।

सियासी मियार की रिपोर्ट