Thursday , January 2 2025

रेल फ्रैक्चर के कारण उदयपुर-डूंगरपुर के बीच रेल यातायात बाधित..

रेल फ्रैक्चर के कारण उदयपुर-डूंगरपुर के बीच रेल यातायात बाधित..

उदयपुर, 13 नवंबर । उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल पर जावर-खारवाचांदा रेलखण्ड के मध्य रेल फ्रैक्चर के कारण रेल यातायात प्रभावित हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जावर-खारवाचांदा रेलखण्ड के मध्य रेल फ्रैक्चर के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे में गाडी संख्या 19704 असारवा-उदयपुर सिटी रेलसेवा 13 नवम्बर को असारवा से रवाना होकर डूंगरपुर तक संचालित होगी।

यह रेलसेवा डूंगरपुर-उदयपुर सिटी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी तरह गाडी संख्या 19703 उदयपुर सिटी-असारवा 13 नवम्बर को उदयपुर सिटी से रवाना होने की जगह डूंगरपुर से संचालित होगी। यह रेलसेवा उदयपुर सिटी-डूंगरपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट