Friday , January 3 2025

इंदौरः युवक ने मंदिर में की तोड़फोड़, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा…

इंदौरः युवक ने मंदिर में की तोड़फोड़, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा…

इंदौर, 13 नवंबर । मध्य प्रदेश में इन दिनों मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। दो दिन पहले खंडवा में हनुमान मंदिर में हनुमान जी प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया था। अब इंदौर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां देवगुराड़िया बायपास पर शनिवार देर रात एक युवक ने मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, देवगुराड़िया के पास भैरव बाबा का प्राचीन मंदिर है। शनिवार देर रात इस मंदिर में एक युवक ने तोड़फोड़ कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण और हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए और घटना के बारे में मौके पर मौजूद लोगों की पूछताछ की। इस दौरान वहां मौजूद युवक ने भागने की कोशिश की तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। खजराना थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

सियासी मियार की रिपोर्ट