स्कूटी सवार सहित वृद्ध व्यक्ति घायल..
ऋषिकेश, 13 नवंबर । इंदिरा नगर से ऋषिकेश की ओर तेज गति से आ रही एक स्कूटी की चपेट में आ जाने के परिणाम स्वरूप स्कूटी सवार सहित एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के अनुसार रविवार की दोपहर 12:00 बजे इंदिरा नगर की ओर से सूरज भंडारी पुत्र वी वी भंडारी निवासी टीएचडीसी कॉलोनी ऋषिकेशअपनी स्कूटी से तेज गति से ऋषिकेश की ओर आ रहा था कि पुराने रेलवे स्टेशन के निकट सामने से आ रहे 65 वर्षीय विलास शर्मा निवासी इंदिरानगर से टकरा गया। इसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां विलास की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने एम्स के लिए रेफर कर दिया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट