Thursday , January 2 2025

प्रधानमंत्री ‘झूठों के सरदार’, एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं : खरगे…

प्रधानमंत्री ‘झूठों के सरदार’, एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं : खरगे…

देडियापाड़ा,। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘झूठों का सरदार’ करार देते हुए कहा कि वह खुद को गरीब बताकर सहानुभूति जुटाते हैं। गुजरात के आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के देडियापाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने दावा किया कि वह खुद ‘‘सबसे गरीब और अस्पृश्य जाति’’ से आते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? अगर हमने 70 साल में कुछ नहीं किया होता तो आपको लोकतंत्र नहीं मिलता। और आप जैसे लोग हमेशा गरीब होने का दावा करते हैं। मैं भी गरीब हूं। मैं सबसे गरीब लोगों में से आता हूं। मैं अस्पृश्य जाति से आता हूं। कम से कम लोग आपकी चाय पीते हैं। लोग मेरी तो चाय तक नहीं पीते।’’

खरगे ने कहा, ‘‘और आप कहते हैं कि मैं गरीब हूं, किसी ने मुझे अपशब्द कहे। अगर आप इस तरह की चीजों से सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहे हैं तो लोग अब समझदार हैं। वे उतने मूर्ख नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा कि लोग आपका झूठ एक या दो बार सुनेंगे, लेकिन ‘‘प्रधानमंत्री ने कितनी बार झूठ बोला है?’’

खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी एक के बाद एक झूठ बोलते रहे हैं और कांग्रेस पर देश को लूटने का आरोप लगाते रहे हैं, जबकि खुद अमीरों के साथ खड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आपने कितनी बार झूठ बोला है? एक के बाद एक झूठ। वह झूठों के सरदार हैं। और वह कहते हैं कि कांग्रेस के लोगों ने देश को लूट लिया। आप भी गरीबों की जमीन लूट रहे हैं और जनजातियों को जमीन नहीं दे रहे। कौन जमीन, जल और जंगल को बर्बाद कर रहा है? आप और वो अमीर लोग जिनके साथ आप खड़े हैं, वे हमें लूट रहे हैं।’’

सियासी मियार की रिपोर्ट…