बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार..
सतना, 28 नवंबर। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि सभापुर थाना क्षेत्र में स्थित एक जंगल में आरोपी राजेश रजक 17 नवंबर को सात वर्षिय बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया, जहां बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी और फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने छानबीन कर कल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट