Wednesday , January 8 2025

कथित तौर पर चोरी हुई बड़ी राशि घर के ही फ्रिज में मिली…

कथित तौर पर चोरी हुई बड़ी राशि घर के ही फ्रिज में मिली…

बड़वानी, 28 नवंबर। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित स्टैंड स्थित क्षेत्र से कथित तौर पर चोरी हुए चार लाख से अधिक की राशि घर के फ्रिज में ही रखी मिल गयी।
बड़वानी की अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपरेखा यादव ने आज बताया कि बस स्टैंड क्षेत्र के निवासी रेत कांट्रेक्टर हरि यादव की कथित तौर पर चोरी हुई 4 लाख 70 हजार रुपए की राशि उनके घर के फ्रिज में ही रखे मिल गयी। हरि यादव ने शिकायत की थी कि तीन दिन पूर्व धार जिले के मनावर स्थित एक धार्मिक स्थल जाने के दौरान उसके घर के लॉकर में रखे 4 लाख 70 हजार रुपए चोरी हो गए हैं। इस दौरान यादव की पत्नी और बुजुर्ग पिता घर पर थे।
पुलिस ने अपनी छानबीन में सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों के आधार पर पाया कि उक्त राशि बाहर नहीं गई है। इस पर उन्होंने फरियादी से घर में ही इसे ठीक से ढूंढने की सलाह दी। कल सुबह यादव ने पुलिस थाने आकर बताया कि गलती से उसकी पत्नी ने उक्त राशि अलमारी से निकालकर फ्रिज में रख दी थी। उन्होंने बताया कि पूरी राशि बरामद कर ली गई है।

सियासी मियार की रिपोर्ट…