मंगलुरु में कॉलेज छात्र से मारपीट करने के तीन आरोपी गिरफ्तार..
मंगलुरु (कर्नाटक), । मंगलुरु पुलिस ने शहर में नैतिक पहरेदारी (मोरल पुलिसिंग) के हाल के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर कॉलेज के एक छात्र को उसकी एक सहपाठी हिंदू लड़की के साथ यात्रा करने के लिए बस से बाहर खींचने और उसके साथ मारपीट करने का आरोप है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान सुरथकल के प्रकाश और मुथु तथा असइगोली के राकेश के रूप में हुई है। ऐसा संदेह है कि ये आरोपी एक हिंदुत्व समूह के सदस्य हैं।
पीड़ित रशीम उमर ने यहां कादरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि हमलावरों ने धमकी दी थी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वे उसे मार देंगे। यह घटना 24 नवंबर को शहर में नंथूर के पास हुई थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट