Friday , January 10 2025

अग्निकुल कॉसमॉस ने शार रेंज में स्थापित किया भारत का पहला निजी लॉन्च पैड..

अग्निकुल कॉसमॉस ने शार रेंज में स्थापित किया भारत का पहला निजी लॉन्च पैड..

चेन्नई, । भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक नए युग की शुरुआत करते हुये अंतरिक्ष तकनीक स्टार्ट-अप अग्निकुल कॉसमॉस ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) शार रेंज, श्रीहरिकोट ,में अपना पहला निजी लॉन्च पैड और मिशन कंट्रोल (एमसीसी) स्थापित किया है। निजी लॉन्चपैड भारतीय में अंतरिक्ष युग की एक नई शुरुआत का प्रतीक है और इसका उद्घाटन इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने किया था। अग्निकुल के आगामी प्रक्षेपणों का निर्देशन और नियंत्रण यहां से किया जाएगा। यह भारत का अब तक का पहला लॉन्चपैड है जिसका डिजाइन अग्निकुल द्वारा किया गया है और इसके दो खंडों का संचालन और कार्यो का निष्पादन इसरो और इन स्पेसई के सहयोग से किया जायेगा। इन दो खंडों को जोड़ने वाली सभी महत्वपूर्ण प्रणालियाँ – जो चार किलोमीटर के दायरे में फैली है लेकिन उल्टी गिनती के दौरान सौ प्रतिशत परिचालन सुनिश्चित करने के लिए एक-दूसरे से दूर होना बेमानी है।

सियासी मियार की रिपोर्ट