Friday , December 27 2024

आप प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज, डांस के दौरान पिस्टल लहराते वीडियो वायरल.

आप प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज, डांस के दौरान पिस्टल लहराते वीडियो वायरल.

नई दिल्ली, । बाहरी उत्तरी जिले के स्वरूप नगर के वार्ड नंबर 19 से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह उर्फ बंटी के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रत्याशी का नशे की हालत में पिस्टल लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने संज्ञान लिया है।

वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि यह एक कमरे में शूट किया गया है, जहां पार्टी चल रही थी और पार्टी में मौजूद शख्स ही मोबाइल से वीडियो बना रहा है। क्योंकि जोगेंद्र सिंह एक बार वीडियो बनाने वाले की तरफ भी पिस्टल तानते हुए दिखाई दे रहे हैं और नशे में डांस कर रहे हैं।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी ट्वीट किया है कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक व्यक्ति डांस करते हुए असलहा लहरा रहा है। पीले रंग की टीशर्ट पहने आरोपी जोगेंद्र डांस करते दिख रहे हैं। आरोपित जेब से पिस्टल निकालकर लहरा रहा था, जिसके कारण पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है। जांच की तो सामने आया कि आरोपित एमसीडी चुनाव में एक राजनीतिक दल का प्रत्याशी है। पुलिस ने उचित धाराओं में थाना स्वरूप नगर में मामला दर्ज कर लिया गया है, कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट