Friday , January 10 2025

महाराष्ट्र : सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत.

महाराष्ट्र : सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत.

पालघर, 02 दिसंबर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक कार के ट्रक से टकरा जाने से 80 वर्षीय एक व्यक्ति सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि कार बुधवार को गुजरात से मुंबई की ओर जा रही थी जब यह दुर्घटना हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘गुजरात में एक शादी में शामिल होने के बाद परिवार ठाणे जिले के कल्याण लौट रहा था। उनकी कार धानीवारी गांव में एक ट्रक से टकरा गई।’’

पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सियासी मियार की रिपोर्ट