बिलासपुर-नागपुर के बीच 11 दिसंबर से शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन..
रायपुर, 05 दिसंबर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और महाराष्ट्र के नागपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 11 दिसंबर से शुरू हो रही है। यह ट्रेन शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी और इसका ठहराव रायपुर, दुर्ग और गोंदिया में होगा।
बिलासपुर रेलवे प्रशासन के अनुसार 11 दिसंबर से बिलासपुर से नागपुर के बीच सप्ताह में 6 दिन वंदेभारत ट्रेन चलाई जाएगी। वंदेभारत ट्रेन के बिलासपुर से नागपुर के बीच केवल तीन ही ठहराव होंगे। ट्रेन का ठहराव रायपुर, दु्र्ग और गोंदिया में होगा। वंदेभारत ट्रेन 412 किमी की दूरी मात्र 5:30 घंटे में तय करेगी। बिलासपुर से छूटने के बाद ये ट्रेन रायपुर, दुर्ग और गोंदिया के बाद सीधे नागपुर में रुकेगी।
बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे चलकर 8.06 बजे रायपुर, 8.47 बजे दुर्ग, 10.30 बजे गोंदिया होकर अपराह्न 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन नागपुर से अपराह्न 2.05 बजे रवाना होगी और 15.45 बजे गोंदिया, 17.30 बजे दुर्ग और शाम 18:08 बजे रायपुर पहुंचेगी। शाम 19.35 बजे अपने अंतिम स्टेशन बिलासपुर पहुंचेगी।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बजट में अगले तीन वर्ष के भीतर नई तकनीक एवं साज-सज्जा की 400 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई थी। उसी के तहत इसका यह संचालन शुरू हो रहा है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट