मुंबई एयरपोर्ट पर 2.5 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त, तीन गिरफ्तार..
मुंबई, 05 दिसंबर । सीमा शुल्क विभाग की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर दो अलग-अलग मामले में कुल 4712 ग्राम सोना जब्त किया है। इसका बाजार मूल्य कुल करीब 2.5 करोड़ रुपये मूल्य है। इन मामलों में सीमा शुल्क विभाग की टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों आरोपितों से सीमा शुल्क विभाग की टीम गहन छानबीन कर रही है।
सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर सोने के साथ आरोपितों के आने जानकारी मिली थी। इसी वजह से सीमा शुल्क विभाग की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर निगरानी रखी। पहले मामले में सीमा शुल्क विभाग ने विशेष रूप से डिजाइन किए गए अंडरगार्मेंट्स में छिपाकर रखा गया 1872 ग्राम सोना जब्त किया। दूसरे मामले में फ्लाइट के शौचालय में छिपाकर रखा गया 2840 ग्राम सोना बरामद किया गया। इन दोनों मामलों में सीमा शुल्क विभाग ने 4712 ग्राम सोना जब्त किया है। अधिकारी ने बताया कि सोने की तस्करी के इस मामले में कुल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट