Sunday , January 5 2025

विपक्षी दलों ने शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति को लेकर चर्चा की….

विपक्षी दलों ने शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति को लेकर चर्चा की….

नई दिल्ली, 07 दिसंबर । कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने संसद के शीतकालीन सत्र में रणनीति को लेकर बुधवार को चर्चा की। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से बुलाई गई बैठक में द्रमुक के टी आर बालू, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, नेशनल कांफ्रेस के फ़ारूक़ अब्दुल्ला और कई अन्य विपक्षी नेता शामिल हुए। यह बैठक संसद भवन स्थित खरगे के कक्ष में हुई। संसद का शीतकालीन सत्र आज से आरंभ हो रहा है। तय कार्यक्रम के मुताबिक यह 29 दिसंबर तक चलेगा।

सियासी मियार की रिपोर्ट