Friday , December 27 2024

एमसीडी चुनाव: ‘आप’ की सुल्तानपुरी ए से ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी ने जीत दर्ज की..

एमसीडी चुनाव: ‘आप’ की सुल्तानपुरी ए से ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी ने जीत दर्ज की..

नई दिल्ली, । दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की सुल्तानपुरी ए से ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी चुनाव जीत गई हैं।

बॉबी ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार वरुण ढाका को 6,714 मतों से मात दी।

चुनाव में बॉबी अकेली ट्रांसजेंडर उम्मीदवार थीं।

पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने जाने के बाद बॉबी ने कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र को सुंदर बनाना चाहती हैं और उनके आसपास रहने वाले लोगों के जीवन में सुधार लाना चाहती हैं।

बॉबी ने कहा था कि वह दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए काम करेंगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट