मध्यप्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना का कोई नया मामला नहीं..
भोपाल, । देश भर में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच मध्यप्रदेश के लिए ये एक राहत भरी खबर है।
प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इसी बीच राज्य में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या अब भी पांच है।
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज संवाददाताओं को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। फिलहाल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पांच सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना की जांच हेतु 65 सैंपल लिए गए।
उन्होंने बताया कि जीनाेम सिक्वेंसिंग के लिए राज्य में दो प्रयोगशालाएं अधिकृत की गई हैं। सभी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएमएचओ) को दिशानिर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने लोगों से कोविड अनुकूल व्यवहार करने की भी अपील की।
सियासी मियार की रिपोर्ट