Sunday , December 29 2024

जबरन वसूली के आरोप में दो कथित पत्रकार गिरफ्तार

जबरन वसूली के आरोप में दो कथित पत्रकार गिरफ्तार

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश), जिले के रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप में दो कथित पत्रकारों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे ने यहां बताया कि दीपक मौर्य और आकाश मौर्य नामक दो लोगों को ट्रैक्टर चालकों से वसूली करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों खुद को टीवी पत्रकार बताकर जबरन उगाही करते थे।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों लोगों पर पहले भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है। इस मामले में एक जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि का नाम भी आया है, जिसकी जांच चल रही है।

सियासी मियार की रिपोर्ट