महाराष्ट्र में यूनानी डॉक्टरों को 10 प्रतिशत आरक्षण, खुलेगा सरकारी यूनानी मेडिकल कॉलेज…
-ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के 40वें राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिंदे ने किया वादा
नई दिल्ली/नागपुर,। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में यूनानी डॉक्टरों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने और एक सरकारी यूनानी मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिंदे ने यह वादा 40वीं राष्ट्रीय यूनानी तिब्बी कांफ्रेंस में अपने एक संदेश के माध्यम से किया है।ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस (महाराष्ट्र-नागपुर) के तत्वावधान में तिब्बी कांफ्रेंस का आयोजन प्रो. मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का संदेश पढ़ा गया। इसमें उन्होंने वादा किया कि राज्य में यूनानी डॉक्टरों को नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा और राज्य में सरकारी यूनानी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। उन्होंने यूनानी डॉक्टरों की सेवाओं की सराहना करते हुए जोर देकर कहा कि राज्य में यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
कांफ्रेंस के आयोजक प्रो. मुश्ताक अहमद ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि यह पहला अवसर है, जब महाराष्ट्र सरकार ने यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की नागपुर शाखा ने इस सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें देश के कोने-कोने से समर्पित यूनानी चिकित्सकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
मुख्य उद्बोधन डॉ. सैयद अहमद खान ने दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एनसीआईएसएम के अध्यक्ष वैद्य जयंत देव पुजारी ने अपने संबोधन में कहा कि मेडिकल कॉलेजों को स्तरीय बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। यूनानी चिकित्सा के प्रचार-प्रसार के लिए इस तरह का सम्मेलन बहुत महत्वपूर्ण है। कोरोना काल में यूनानी चिकित्सा की निभाई गई भूमिका सराहनीय रही है। उन्होंने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि इससे पूरे देश में यूनानी चिकित्सा के बारे में एक बड़ा संदेश जाएगा। सम्मेलन में देश भर से महत्वपूर्ण डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर एक यादगार स्मारिका भी जारी की गई। डॉ. एसएम हुसैन ने सभी लोगों का धन्यवाद किया।
सियासी मियार की रिपोर्ट