Friday , January 3 2025

मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बा के निधन पर जताया दुख…

मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बा के निधन पर जताया दुख…

भोपाल, 30 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वे 100 साल की थी। शुक्रवार तडक़े साढ़े तीन बजे उन्होंने अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में अंतिम सांस ली।

प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन से देश में शोक की लहर है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से हीराबा को नमन करते हुए लिखा ‘भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढऩे वाली माँ के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य माँ सदैव प्रेरणा बनी रहेगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट