Saturday , January 4 2025

दवाओं की कीमतें घटा मोदी सरकार ने दी जनता को नए साल की गिफ्ट : मुकेश बंसल..

दवाओं की कीमतें घटा मोदी सरकार ने दी जनता को नए साल की गिफ्ट : मुकेश बंसल..

नई दिल्ली, 02 जनवरी। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के करोड़ों लोगों को दवाइयों की कीमते घटा कर राहत प्रदान की है। सरकार द्वारा पहले साल भर के लिए राशन कार्ड पर मिलने वाले राशन को मुफ्त देने की घोषणा और अब सवा सौ से भी अधिक दवाइयों के दाम बीस से लेकर चालीस फीसदी तक घटा कर जरुरतमन्द लोगों को बड़ी राहत देते हुए नये साल की गिफ्ट दी है। यह कहना है कर्दम पुरी वार्ड से निर्वाचित निगम पार्षद मुकेश बंसल का। मुकेश बंसल कहते हैं मोदी सरकार ने आमजन को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए करीब सवा सौ दवाइयों का मूल्य निर्धारण कर दिया है। केन्द्रीय उर्वरक तथा रसायन मंत्रालय के एनपीपीए ने 129 तरह की दवाइयों को मूल्य निर्धारण के दायरे में लेते हुए गजट नोटिफिकेशन कर दिया है जिसके चलते इन दवाओं के दामों में बीस से चालीस फीसदी तक कमी आ गई है। इस बाबत जल्द ही घटी कीमतों का नया स्टोक जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा। इन दवाओं की कीमतें दवा कम्पनियां तय सीमा से अधिक नहीं रख सकेगीं। सरकार की ओर से राज्यों के औषधि नियंत्रक और दवा निर्माताओं को भेज दी गई है। मुकेश बंसल ने इस निर्णय को गरीबों तथा जरुरतमन्द लोगों के हित में लिया गया बताया।

सियासी मियार की रिपोर्ट