Saturday , January 4 2025

संयुक्त परमाणु अभ्यास पर द. कोरिया से चर्चा नहीं कर रहा है अमेरिका : बाइडेन..

संयुक्त परमाणु अभ्यास पर द. कोरिया से चर्चा नहीं कर रहा है अमेरिका : बाइडेन..

वाशिंगटन, 03 जनवरी । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल के साथ संयुक्त परमाणु अभ्यास पर चर्चा नहीं कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि श्री सुक-योल ने द चोसुन इल्बो अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा था कि द. कोरिया उत्तर कोरिया के परमाणु खतरे का मुकाबला करने के लिए अमेरिकी परमाणु बलों की भागीदारी के साथ संयुक्त रूप से योजना बनाने और अभ्यास करने के लिए अमेरिका से बातचीत कर रहा है। वहीं, द. कोरिया के साथ संयुक्त परमाणु अभ्यास के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में श्री बाइडेन ने कहा, “नहीं।”

सियासी मियार की रिपोर्ट