Thursday , January 9 2025

अभी कोरोना बूस्टर की दूसरी खुराक की आवश्यकता नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय.

अभी कोरोना बूस्टर की दूसरी खुराक की आवश्यकता नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय.

नई दिल्ली,। कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जहां केन्द्र सरकार ने टीके की बूस्टर डोज लगाने की गति को तेज करने की वकालत की है। इस बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि अभी कोरोना बूस्टर की दूसरी खुराक की आवश्यकता नहीं है। मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक मौजूदा समय में पहले बूस्टर डोज को देने का काम पूरा किया जाना है। मौजूदा समय में देश में 22.41 करोड़ लोगों ने बूस्टर डोज ली है। चीन सहित पांच देशों में कोरोना के वापस आने से चिंतित केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को टीकाकरण की गति को तेज करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं। खासकर बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को कोरोना से बचाव के लिए एहतियाती खुराक लेने की अपील की है।

सियासी मियार की रिपोर्ट