Saturday , January 4 2025

महाराष्ट्र : पालघर तट के पास अरब सागर में नौका पलटी, सभी 15 यात्री सुरक्षित.

महाराष्ट्र : पालघर तट के पास अरब सागर में नौका पलटी, सभी 15 यात्री सुरक्षित.

पालघर (महाराष्ट्र), 04 जनवरी। महाराष्ट्र में पालघर तट के पास अरब सागर में एक चट्टान से टकराने के बाद मछली पकड़ने वाली एक नौका पलट गई। हालांकि, इस नौका में सवार सभी 15 लोगों को दूसरी नौकाओं पर सवार मछुआरों ने बचा लिया। जिले के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि घटना सोमवार शाम करीब छह बजे बोईसर मुरबे गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि पालघर तट से 55 समुद्री मील दूर मछली पकड़ने वाली नौका ‘जय सागरिका’ चट्टान से टकराई और डूबने लगी।

अधिकारी के मुताबिक, ‘वायरलेस सिस्टम’ के जरिये एक संदेश भेजा गया, जिसके बाद दूसरी नौकाओं पर सवार मछुआरों ने दुर्घटनाग्रस्त नौका पर सवार सभी 15 लोगों को बचाया और उन्हें तट पर ले आए। उन्होंने बताया कि हादसे में सभी सुरक्षित बच गए। अधिकारी ने कहा, ‘‘नौका प्रवीण तारे की थी, जिन्होंने जिले के अधिकारियों को हादसे के बारे में सूचना दी।’’

सियासी मियार की रिपोर्ट