एटा में कार ट्रक की टक्कर में दो की मौत, छह घायल.
एटा (उप्र), 19 जनवरी। जनपद के थाना पिलुआ क्षेत्र में जीटी रोड पिलुआ बाईपास पर दिल्ली से शमशाबाद जा रही एक कार को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारकर दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार में आठ लोग सवार थे जिनमें से छह लोग घायल हो गए।
क्षेत्राधिकारी सदर, संगम लाल मिश्रा ने बताया कि बुधवार की रात करीब तीन बजे शमशाबाद जा रही कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे कार डिवाईडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में रफीक (उम्र 68 वर्ष) और जाविद अहमद (उम्र 71 वर्ष) बुरी तरह से घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि हादसे में निसार सुल्तान गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें एटा के रानी अवंती बाई मेडिकल कॉलेज से अलीगढ़ मेडिकल कालेज भेजा गया है। पांच अन्य व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुए हैं जिनका एटा मेडिकल कालेज में उपचार किया जा रहा है।
पुलिस ने दोनों मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट