Monday , December 30 2024

फर्जी सीमा शुल्क अधिकारी बताकर यूपी के व्यवसायी से की 1.07 लाख रुपए की ठगी…

फर्जी सीमा शुल्क अधिकारी बताकर यूपी के व्यवसायी से की 1.07 लाख रुपए की ठगी…

लखनऊ, 13 फरवरी । दिल्ली सीमा शुल्क विभाग का अधिकारी बनकर एक साइबर ठग ने लखनऊ के एक व्यवसायी से 1.07 लाख रुपए की ठगी की है। रविवार को इंदिरानगर थाने में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पीड़ित आलोक कुमार त्रिपाठी ने अपनी शिकायत में कहा है कि नौ फरवरी को उनके पास एक अज्ञात नंबर से एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को नई दिल्ली से सीमा शुल्क विभाग का विकास कुमार बताया। त्रिपाठी को बताया गया कि उनके यूके के मूल निवासी दोस्त लुस्लु मंडा ने पार्सल के माध्यम से कुछ पाउंड भेजे हैं और पार्सल की निकासी के लिए उन्हें सीमा शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता है, अन्यथा वे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे। विकास के कहने पर त्रिपाठी ने 28 हजार व 79 हजार 500 रुपए जमा करा दिए। उन्होंने कहा, मुझे कोई पार्सल नहीं मिला और जब मैंने विकास से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद था। फिर मैंने अपने परिचितों के साथ अपनी आपबीती साझा की, जिन्होंने मुझे पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा।