कमलनाथ ने अतिपिछड़ी जातियों की महिलाओं की पोषण आहार राशि क्यों की बंद : शिवराज..
भोपाल, 13 फरवरी । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किया कि उन्होंने अपनी 15 महीने की सरकार में अति पिछड़ी जाति की महिलाओं को भारतीय जनता पार्टी सरकार में दी जाने वाली पोषण आहार राशि को बंद क्यों किया। श्री चौहान ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कल फिर कांग्रेस की वचन पत्र समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि ये वचन पत्र नहीं, फिर से ‘महाझूठपत्र’ बन रहा है। उन्होंने पिछले वायदे पूरे किए नहीं, फिर से एक झूठ पत्र बना रहे हैं। जनता अब कांग्रेस के इन पत्रों पर भरोसा नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जो जन कल्याणकारी योजनाएं 2018 तक चल रहीं थी, उनमें से एक भारिया, सहरिया और बैगा जनजाति की महिलाओं को एक हजार रुपए की राशि देने की थी। ये राशि इसलिए दी जाती थी, ताकि वे महिलाएं घर की जरूरी पोषण सामग्री और अन्य किराने की सामग्री ला सकें। कमलनाथ सरकार ने 15 महीने में अति पिछड़ी जनजाति की महिलाओं को ये एक हजार रुपए नहीं दिए। जब भाजपा की सरकार बनी, तो फिर से ये राशि दी जाना शुरु की गई। उन्होंने कहा कि इन महिलाओं को दी जाने वाली राशि श्री कमलनाथ ने क्यों बंद की, वे महिलाएं इस बात का जवाब चाहती हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट