Friday , January 10 2025

आईपी मेट्रो स्टेशन के पास हुए सड़क हादसे में दो की मौत,.

आईपी मेट्रो स्टेशन के पास हुए सड़क हादसे में दो की मौत,.

नई दिल्ली, 24 फरवरी। दिल्ली के रिंग रोड स्थित आईपी मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य वाहन से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कृष्णा नगर निवासी पुनीत कोहली (33) और हौज साईं वाला निवासी मोहम्मद सुहैल (24) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर करीब 1.12 बजे आईपी मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर दो वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना आईपी एस्टेट थाने को मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस अधिकारी ने कहा, मौके पर, पुलिस ने पाया कि आईटीओ से सराय काले खां की ओर आ रही एक इको स्पोर्ट कार और सराय काले खां से आईटीओ की ओर आ रही होंडा सिविक कार आईपी मेट्रो स्टेशन, रिंग रोड के पास टकरा गई। गंभीर रूप से घायल ईको स्पोर्ट के चालक पुनीत को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सुहैल को भी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि होंडा सिविक कार के अन्य दो पुरुष-जुनैद (21) और रिहान घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया। एक अधिकारी ने कहा, प्रारंभिक जांच के दौरान, ऐसा प्रतीत होता है कि होंडा सिविक कार ने नियंत्रण खो दिया, रिंग रोड के दूसरी तरफ आ गई और इकोस्पोर्ट को टक्कर मार दी। भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट