Saturday , December 28 2024

फोन के पार्ट्स बदलकर नए मोबाइल को सस्ते दामों में बेचने वाली कंपनी का भंडाफोड़, 350 नकली आईफोन बरामद.

फोन के पार्ट्स बदलकर नए मोबाइल को सस्ते दामों में बेचने वाली कंपनी का भंडाफोड़, 350 नकली आईफोन बरामद.

नोएडा। नोएडा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने एक ऐसी कंपनी का पर्दाफाश किया है, जो लूट और खराब पड़े हुए फोन के पार्ट्स को बदलकर नए फोन में तब्दील कर देते थे। पुलिस ने कंपनी में छापेमारी कर कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक के साथ जीएसटी की टीम पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कंपनी से 350 मोबाइल फोन बरामद किए है। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह मामला थाना सेक्टर-20 का है।

डीसीपी हरिश चंद्र बताया कि कुछ दिन पहले एक शिकायतकर्ता ने थाने में शिकायत दी थी कि सेक्टर-8 की एक फैक्ट्री संचालन ने उसको असली फोन की जगह नकली फोन थमा दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर फैक्ट्री पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को पता चला कि पकड़े गए आरोपी महंगे फोनों को सस्ते दामों पर लोगों को भेज दिया करते थे। फोन का बिल ब्रांडेड कंपनी का नहीं होता था। उसे यह INFORCELL TECHNOLOGY PVT. LTD. नाम की कंपनी का बिल दे दिया करते थे। इनके पास से GST विभाग को 5 करोड़ का ट्रांजेक्शन मिला है। एडीसीपी ने बताया कि यह कार्यवाही एसीपी 1 रजनीश वर्मा के नेतृत्व में की गई है। इस कंपनी का संचालन 5 सालों से किया जा रहा था। मौके से आरोपी दिवाकर ओ अरुणमा दास को पकड़ा गया है। इनके पास से एक रजिस्टर बरामद हुआ है। जिसमें एनसीआर से अवैध मोबाईल खरीदे जाने वालों का केवल नाम मिला है। यह मोबाइल किस किसको बेचा गया है, इसको जांच चल रही है। प्रथम जांच में पता चला है कि यह सभी मोबाईल कही न कहीं लूट और चोरी के हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट