Sunday , December 29 2024

राहगीरों से लूट कर पेड़ से बांधने वाले बदमाश गिरफ्तार..

राहगीरों से लूट कर पेड़ से बांधने वाले बदमाश गिरफ्तार..

दादरी, । करीब एक सप्ताह पूर्व दादरी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चक्रसेनपुर गांव के रास्ते पर राहगीरों से लूटपाट करने के बाद पेड़ से बांधने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने बाइक सवार राहगीरों से करीब 80 हजार रुपए लूट लिए थे। इसके बाद बदमाशों ने निर्वस्त्र कर राहगीरों को पेड़ से बांध दिया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट की रकम के करीब 14 हजार रुपये और अवैध असलहा बरामद किया है।

14 फरवरी की रात को ग्रेटर नोएडा से गांव चक्रसेनपुर के रास्ते बुलंदशहर के लिए लौट रहे वीरेंद्र और गुलजार को बदमाशों ने रास्ते में रोक लिया था। इसके बाद बदमाशों ने नगदी, एटीएम और मोबाइल फोन लूटकर उनको निर्वस्त्र कर पेड़ से बांध दिया था। इसके बाद बदमाशों ने अगली लूट की घटना को अंजाम दिया। इस लूट में बदमाशों ने मोनू और उसके भाई से रुपये की लूट की थी। लूट की घटना के बाद से ही लगातार तलाश में लगी हुई थी। एसएससी दादरी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले फरीदपुर थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर निवासी मनीष आदेश और हिम्मत को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएम कार्ड की लूट करने के बाद तीनों ने एक्सिस बैंक के एटीएम से रेलवे रोड से रुपए निकाले थे। इसके बाद तीनों ने लुटे हुए मोबाइल द्वारा परी चौक स्थित पेट्रोल पंप पर करीब छह हजार का पेट्रोल डलवाया था। दोनों ही जगह से बदमाश सीसीटीवी फुटेज में आ चुके थे।

सियासी मियार की रिपोर्ट