Wednesday , January 1 2025

सीएम योगी ने दारोगा भर्ती के चयनित उम्‍मीदवारों को दिए नियुक्ति पत्र..

सीएम योगी ने दारोगा भर्ती के चयनित उम्‍मीदवारों को दिए नियुक्ति पत्र..

लखनऊ, 26 फरवरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में पुलिस, पीएसी और अग्निशमन सेवा के 9055 चयनित उम्‍मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा है कि कानून का राज सुशासन की पहली शर्त है। बदलते वक्‍त के साथ अपराध के तौर तरीके भी बदल रहे हैं। आज अपराध पर नियंत्रण के लिए तकनीक का इस्‍तेमाल महत्‍वपूर्ण होता जा रहा है। इस दौरान सीएम योगी ने युवा पुलिसकर्मियों को अपराधी से 10 कदम आगे के बारे में सोचने और लकीर का फकीर न बनने की सलाह दी। सीएम योगी ने कहा कि तभी अपराध पर प्रभावी नियंत्रण कर पाएंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन कर संवाद किया। इस अवसर पर लखनऊ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे। पीएम मोदी वर्चुयली जुड़े और अभ्यर्थियों से संवाद किया।

सियासी मीयार की रिपोर्ट