Wednesday , January 8 2025

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ की महासचिव डोरेन बोगडान-मार्टिन से भेंट की.

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ की महासचिव डोरेन बोगडान-मार्टिन से भेंट की.

नई दिल्ली, 24 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ की महासचिव डोरेन बोगडान-मार्टिन से मुलाकात की। दोनों गणमान्य व्यक्तित्वों ने एक उन्नत और दीर्घकालिक धरा के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर व्यापक चर्चा की। डोरेन बोगडान-मार्टिन के ट्वीट का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में कहा, “सुश्री डोरेन बोगडान-मार्टिन से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमने एक बेहतर और दीर्घकालिक धरा के लिए डिजिटल तकनीक का लाभ उठाने पर व्यापक चर्चा की।”

सियासी मियार की रिपोर्ट