मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि: शिवराज…
भोपाल,। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन जिले में हुई बस दुर्घटना के मृतकों के परिजन के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
श्री चौहान ने कहा कि मृतकों के परिजन को 4 लाख रुपए की सहायता राशि, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट