एनआईए ने लगातार तीसरे दिन कश्मीर में कई स्थानों पर मारे छापे..
श्रीनगर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए आतंकवाद से जुड़े एक मामले में कश्मीर में कई स्थानों पर छापे मारे। तलाशी के दौरान संदिग्धों के परिसरों से विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की सहायता से एनआईए के अधिकारियों ने कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की। हंजूरा बडगाम गांव में एनआईए ने गुलाम हसन मीर के बेटे बिलाल अहमद मीर के घर पर छापा मारा। एनआईए की टीम वागम में गुलाम मोहम्मद नजर के पुत्र खजीर मोहम्मद नजर के घर की तलाशी ले रही है। स्वर्गीय गुलाम कादिर वानी के बेटे मोहम्मद अशरफ वानी के नामतेहल बडगाम में एक आवासीय घर की भी तलाशी ली जा रही है।
इसी तरह एनआईए ने जिले के डहरमुना सोइबुग निवासी अब्दुल गफ्फार मलिक के पुत्र मोहम्मद यूसुफ मलिक के घर और जिले के ज्वालापोरा निवासी गुलाम मोहम्मद के पुत्र मोहम्मद शफी डार के घर में तलाशी ली। एनआईए की एक अन्य टीम ने बडगाम जिले के फॉलचिल गांव निवासी गुलाम मुस्तफा गनी पुत्र स्वर्गीय गुलाम हसन गनी के आवासीय मकान की तलाशी ली। एजेंसी के अधिकारियों ने धर्मुना में अब्दुल गफ्फार मलिक के बेटे मोहम्मद यूसुफ मलिक के घर और ज्वालापोरा बडगाम निवासी गुलाम मोहम्मद डार के बेटे मोहम्मद शफी डार के घर में भी छापेमारी की।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गुरुवार को तलाशी के दौरान संदिग्धों के परिसरों से विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है। यह छापेमारी पूरी होने के बाद विस्तारपूर्वक विवरण साझा किया जाएगा।
एनआईए ने बुधवार को भी पुलवामा लिथपोरा में सीआरपीएफ शिविर पर हुए हमले में जैश तथा हिज्ब से जुड़े तीन आरोपितों की संपत्ति को कुर्क किया था। इससे पहले मंगलवार को भी एनआई ने जम्मू-कश्मीर में 16 स्थानों पर छापेमारी की। यह तलाशी विभिन्न आतंकी कैडरों, हाइब्रिड आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के परिसरों में की गई, जो नवगठित आतंकी संगठनों और कई प्रमुख प्रतिबंधित पाक समर्थित आतंकी संगठनों से संबंधित थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट