Friday , January 3 2025

ग्लोबल मार्केट से निगेटिव संकेत, एशियाई बाजारों पर भी दबाव..

ग्लोबल मार्केट से निगेटिव संकेत, एशियाई बाजारों पर भी दबाव..

नई दिल्ली, 12 मई ग्लोबल मार्केट से आज एक बार फिर कमजोर संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार लगातार चौथे दिन दबाव में कारोबार करते नजर आए। इसी तरह यूरोपीय बाजार में भी पिछले पूरे सत्र के दौरान दबाव बना रहा। आज एशियाई बाजारों में भी निक्केई इंडेक्स को छोड़ कर शेष सभी बाजारों में गिरावट बनी हुई है।

पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के दो सूचकांक गिरावट के साथ और एक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 221.82 अंक यानी 0.66 प्रतिशत टूट कर 35,309.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.17 प्रतिशत गिरकर 4,130.62 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर नैस्डेक 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,328.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

जानकारों के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में ग्रोथ को लेकर लगातार चिंता बनी हुई है। खासकर अमेरिका में मंदी और कर्ज के डिफॉल्ट होने की चिंता ने ग्लोबल मार्केट को दबाव में पहुंचा दिया है। जेपी मॉर्गन के सीईओ जेमी डिमॉन ने कर्ज के डिफॉल्ट की आशंका जताई है। डिमॉन ने कहा है कि बाजार में पैनिक की स्थिति बन सकती है। जानकारों का ये भी कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने से महंगाई दर में मामूली गिरावट जरूर दर्ज की गई है। लेकिन इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ने की संभावना बन गई है, जो आगे चलकर मंदी की एक बड़ी वजह बन सकती है।

अमेरिका में बने दबाव और बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने का असर पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपीय बाजार में भी नजर आया। एफटीएसई इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,730.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स ने 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,834.91 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स पूरे दिन दबाव का सामना करने के बाद 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,381.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है। अमेरिकी बाजार में मंदी की आशंका ने एशिया के बाजारों में भी निक्केई इंडेक्स को छोड़कर हर जगह बिकवाली का दबाव बना दिया है। निक्केई इंडेक्स फिलहाल 228.56 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,355.28 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर एसजीएक्स निफ्टी 103.50 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,246.50 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,202.46 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि हैंग सेंग इंडेक्स 0.08 प्रतिशत टूट कर 19,727.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,506.92 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,481.86 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.56 प्रतिशत टूट कर 1,558.66 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.44 प्रतिशत फिसल कर 6,726 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.40 प्रतिशत गिर कर 3,296.38 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट